District Dantewada

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने नगर पंचायत बारसूर अंतर्गत ग्राम पंचायत रोंजे में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नवाबिहान योजना अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती मनीषा ठाकुर द्वारा घरेलु हिंसा से संरक्षण, महिलाओं एवं बच्चों के अनैतिक व्यापार की जानकारी दी गयी। सखी वन स्टाॅप सेन्टर से केन्द्र प्रभारी श्रीमती संगीता देवांगन के द्वारा सखी के उद्देश्यों एवं दी जाने वाली आवश्यक सेवायें एवं महिला हेल्प लाइन 181 के बारे में बताया गया।

परियोजना अधिकारी श्री नरेश भोई के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं पोषण एवं नियमित टीकाकरण के विषय में जानकारी दी गयी।ए.एस.आई. सुश्री आशा सिंह ने साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप, ऑनलाइन सेफ्टी व पुलिस सहायता नम्बर 100 के बारे में बताया ।चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक सुश्री शिल्पी सिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार, चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन सेवा 1098 की जानकारी दी गयी।जिला समन्वय सेन्टर फाॅर कैटालाइजिग चेंज सी-3 श्री विनोद साहु द्वारा बालिका शिक्षा का महत्व एवं माहवारी प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रोंजे के सरपंच , सचिव , ग्रामीण जन, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं सबन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।