विधायक के हाथों की कठपुतली बना बीजापुर का सरकारी महकमा… बेजा कब्जा से लेकर सागौन तस्करी पर कार्रवाई शून्य… जनता का भरोसा उठा कांग्रेस सरकार से… सीपीआई रहेगी संघर्षरत : कमलेश…
इम्पैक्ट डेस्क.
बीजापुर. सीपीआई बीजापुर इकाई ने स्थानीय प्रशासन पर जनहित के मुद्दों को दरकिनार करते हुए विधायक विक्रम मंडावी के भ्रष्ट नक्शे कदमों पर चलने का आरोप लगाया है। पत्रकार भवन में जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कहा कि चार सालों से उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सिस्टम को आइना दिखाती आ रही है, बाबजूद जमीन पर कार्रवाई शून्य है, और यह सब कुछ विधायक के इशारे पर हो रहा है। यही वजह है कि आम आदमी का विश्वास जिला प्रशासन से उठने लगा है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि नागेश्वर सिरसन जो फॉरेस्ट गार्ड है ,उन्हें जहां सरकारी क्वार्टर आवंटित है कर्मचारी ने उसी जमीन को कब्जा लिया है और रहने के लिए निजी मकान का निर्माण भी कर लिया। सीपीआइ ने तथ्यों के साथ मामले से तहसीलदार ,एसडीएम को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की, उसे भी दबा दिया गया, ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले जिले में सीपीआई ने उठाए पर सब सत्ता के दबाब में दब गए। इसी तरह सागौन तस्करी मामले में पशु चिकत्सा अधिकारी लल्लन सिंह पर अब तक कार्यवाही नही होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। और इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के अधिकारों में सत्ता धारियों का दखल किस हद तक है।