सुब्रत साहू बने मुख्यमंत्री के एडिश्नल चीफ सिकरेट्री… गौरव द्विवेदी पंचायत भेजे गये… आदेश जारी
- इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
सुब्रत साहू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नये एसीएस होंगे। राज्य सरकार ने सुब्रत साहू को एसीएस मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह एवं जेल विभाग, ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी का एसीएस की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पंचायत के साथ-साथ उन्हें महानिदेक एसआईआरडी, प्रमुख सचिव वाणिज्यकर और योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गयाहै। सुब्रत साहू 1992 बैच के IAS अफसर हैं।
उल्लेखनीय है कि आज ही सीएसपीडीसीएल के एमडी शैलेंद्र शुक्ता ने भी इस्तीफा दिया है साथ ही उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को भी सरकार ने हटा दिया है।
सुब्रत साहू ने बिजली मुख्यालय में पिछले साल नवंबर में लगी भीषण आग की जांच रिपोर्ट चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को सौंपने के बाद इस रिपोर्ट को सीएम भूपेश बघेल को भेजा गया था। कमेटी की जांच में कई अनियमितताएं उजागर हुई है।
बीते बरस 13 नवंबर 2019 की रात राजधानी के डंगनिया स्थित बिजली मुख्यालय में भीषण आग लग गई थी। सरकार ने आगजनी की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। इसमें एसीएस गृह और जेल सुब्रत साहू, एडीजी अशोक जुनेजा और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी के एमडी कैसर हक शामिल थे। सुब्रत जांच टीम के प्रमुख थे।
हांलाकि प्रशासनिक हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि सीएम के करीबी दो अफसरों के बीच आंतरिक खींच—तान काफी बढ़ गई थी। इसमें दूसरा पक्ष प्रमुख सचिव पर भारी पड़ गया।