Big newsElection

CG : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव : जनपद सदस्य के लिए 8, सरपंच के 133 और पंच बनने 309 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा…

इम्पैक्ट डेस्क.

देश के कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे उप-चुनाव ने भीषण गर्मी में भी उत्साह बढ़ा दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में प्रदेश के 28 जिलों में जनपद सदस्य के 5 पदों के लिए 8 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सरपंच के 73 पदों के लिए 133 और पंच के 284 पदों के लिए 309 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। यह स्थिति 8 जून तक की है। 3 जून से नामांकन की शुरुआत हुई है। 13 जून को नाम वापसी की आखिरी तारीख है, जिसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

बिलासपुर जिले में जनपद पंचायत तखतपुर, मुंगेली जिले में जनपद पंचायत मुंगेली, गरियाबंद जिले में जनपद पंचायत छुरा, कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव, बस्तर जिले में जनपद पंचायत तोकापाल, बीजापुर जिले में जनपद पंचायत भैरमगढ़ में 1-1 सदस्यों के लिए उप निर्वाचन किया जायेगा। 8 जून तक जनपद पंचायत सदस्य फरसगांव, तोकापाल, तखतपुर और छुरा हेतु एक-एक अभ्यर्थी ने तथा जनपद पंचायत सदस्य मुंगेली हेतु 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सरपंच के 73 पदों के लिए ही 133 और पंच के 284 पदों के लिए 309 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है।

13 जून तक नाम वापसी का समय 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच तथा 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराए जा रहे हैं। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का चुनाव एक साथ होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 9 जून थी। 13 जून दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान (यदि आवश्यक हो) 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के बाद केंद्रों में ही वोटो की गिनती होगी। परिणामों की घोषणा 30 जून को विकासखंड मुख्यालय में की जाएगी।