दुनिया की सबसे छोटी कार : गिनीज बुक में दर्ज है इसका नाम… एक लीटर पेट्रोल में चलती है इतने किमी… और इतनी है कीमत…
इम्पैक्ट डेस्क.
कार प्रेमियों की दुनिया भी काफी अनोखी होती है। कॉम्पैक्ट कारों ने हाल के दिनों में खरीदारों का काफी ध्यान खींचा है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अनोखी कार चलाने का शौक होता है। यहां हम दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान हासिल किया है।
दुनिया की सबसे छोटी कार का नाम Peel P50 (पील पी50) है और इसके मालिक एलेक्स ऑर्चिन हैं। ऑर्चिन का कहना है कि जब वह कार चलाते हैं तो अक्सर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन पेट्रोल से चलने वाली इस कार में पेट्रोल की खपत और खर्च किसी भी अन्य कार की तुलना में काफी कम होती है।
साइज और स्पीड
Peel P50 का मुख्य आकर्षण इसकी छोटी साइज है। इस कार की लंबाई 134 cm, चौड़ाई 104 cm, और ऊंचाई 120 cm है। इस कार की टॉप स्पीड 35 mph या 56.32 किमी प्रति घंटा है। इस स्पीड के साथ ऑर्चिन ने इस कार से पिछले साल पूरे ब्रिटेन की यात्रा की।
गिनीज बुक में दर्ज है
एलेक्स का कहना है कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनकी क्यूट कार की वजह से उसे मुड़-मुड़कर देखते हैं। इसे 2010 में दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में लिस्ट किया गया था और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
देती है इतना माइलेज
दुनिया की सबसे छोटी कार ब्रिटेन के ससेक्स में लगभग रोज चलाई जा रही है। छोटे साइज की कार चलाने के लिए मजाक उड़ाने जाने के बावजूद, ऑर्चिन अपनी प्यारी कार के माइलेज से काफी खुश हैं। इस कार में 4.5 hp का इंजन लगा है। जिससे यह कार सिर्फ एक लीटर पेट्रोल से 42 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।
कितनी है कीमत
P50 को पहली बार आइल ऑफ मैन पर 1960 के दशक में बनाया गया था। पील इंजीनियरिंग नाम की कंपनी इस कार को बनाती है। इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था। लेकिन बाद में 2010 से इसका उत्पादन फिर से शुरू किया गया। इस छोटी सी कार की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। ऑर्चिन के मुताबिक नई पी50 की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इस वजह है कि उन्होंने एक सेकंड हैंड पी50 खरीदी।