viral news

CG : डांट वाले वायरल वीडियो पर CM बोले… ‘वो महिला दुःखी थी…अपनी बात कर रही थी…मुझे डांटना नहीं था’… मुझे इस बात का दुख है…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज सरगुजा के लुंड्रा विधानसभा के दौरे पर हैं। इस दौरान वे भेंट मुलाकात के जरिए क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगे, साथ ही कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने लुंड्रा रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया।

मुझे महिला को डांटना नहीं चाहिए था

सीएम भूपेश बघेल ने BJP ट्वीटर पर के भेंट-मुलाकात के अधूरे वीडियो प्रचार पर कहा कि वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी अपनी पीड़ा बता रही थी। मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए था, मुझे इस बात का दुख है। BJP इस तरह की वीडियो प्रचार कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।

error: Content is protected !!