District Beejapur

घटती उपजाऊ क्षमता पर चिंता… मृदा संरक्षण को लेकर मुहिम से जुड़े जीतू, औरों को भी प्रेरित कर रहें…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। सदगुरू आचार्य जग्गी वासूदेव के 100 दिन मिट्टी बचाओं अभियान से प्रेरित बीजापुर निवासी और पेषे से शिक्षक जितेंद्र कोंड्रा लोगों को उद्देश्यों से परिचित कराते अभियान से जोड़ रहे हैं। ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के संस्थापक सदगुरू 100 दिनों के मिट्टी बचाओं अभियान के तहत् 25 देशो की यात्रा पर है। 65 वर्ष की आयु में वे 30000 किमी की मोटरसाइकिल यात्रा पर है। उद्देश्य विश्व के विभिन्न देशो की मिट्टी मे ंघटती उपजाउ क्षमता की ओर ध्यानाकर्षण कराना है। ताकि समूचा विष्व मिट्टी बचाने की आवश्यक नीति पर एक हो, जिससे जगत का कल्याण हो सके।