बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए शातिरों का हाईटेक दिमाग… एयरपोर्ट के नाम पर निकाल दिया फर्जी विज्ञापन…
इंपैक्ट डेस्क.
बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए कुछ शातिरों ने एयरपोर्ट में भर्ती का फर्जी विज्ञापन निकाला है। एयरपोर्ट समेत गोरखपुर में जगह-जगह भर्ती के पोस्टर नजर आने पर गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इससे सावधान रहने को कहा है। अथॉरिटी ने ऐसे विज्ञापन को पूरी तरह से फर्जी बताया है। जानकारों के मुताबिक ये सभी पोस्टर बीते एक सप्ताह के अंदर जगह-जगह चिपकाए गए हैं।
पोस्टर पर ‘डायरेक्ट एयरपोर्ट भर्ती’ लिखकर एक मोबाइल नंबर दिया हुआ है। पोस्टर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सीधी भर्ती की बात लिखी गई है। इसके साथ अनपढ़ से ग्रेजुएट तक लड़के और लड़कियों के लिए अवसर बताया गया है। पासपोर्ट चैकर्स, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सुपरवाइजर, हेल्पर आदि पदों के लिए 15500 से 32780 रुपये तक का वेतन बताया गया है। इसके साथ ही इन पदों के लिए रहना-खाना मुफ्त और ओवरटाइम का लोभ भी दिया गया है।
बरतें सावधानी
विज्ञापनों की लुभावनी भाषा से सावधान रहें। ऐसे विज्ञापन बेरोजगारों को फंसाने के लिए तैयार किए जाते हैं। लोकल में इनका कोई ऑफिस नहीं होता, मोबाइल नंबर के जरिये नौकरी देने के दावे करते हैं। कमिटमेंट अमाउंट, ट्रेनिंग फीस, कंसल्टेंट फीस, नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी मनी आदि मांगते हैं। फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर दे देते हैं। बाद में पता लगता है कि भर्ती ही नहीं निकली।
ऐसे बचें
ऐसे आफर्स देने वाले की पहचान के लिए उनका आई-कार्ड या अन्य प्रूफ की कॉपी मांगें। ऐसी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के रेफरेंस हासिल करने, कंपनी के ऑफिस में जाकर अधिकारियों से मिलने की बात पर ही जोर दें।
ऐसे पहचाने फ्रॉड को
कम काम, किसी प्रोफेशनल डिग्री और अनुभव के बिना भी अधिक सैलरी का ऑफर देते हैं। क्रेडिट कार्ड, बैंक एकाउंट और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। बिना किसी सेलेक्शन प्रोसेस या इंटरव्यू के जॉब लेटर देने की बात करते हैं। ऐसे ऑफर्स जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर और कूरियर के जरिए पैसे देने की बात कही जाती है।