भूपेश सरकार में पहली बार मंत्रालय में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक… DEO और DMC से होगा प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का मंथन…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में संभवतः पहली बार स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधि को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई है। आज सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक को लेकर प्रदेश भर के ज़िला शिक्षा अधिकारी और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के ज़िला मिशन समन्वयक पहुँच चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री में प्रदेश में क़रीब 6500 बालवाड़ी संचालित करने की घोषणा की थी इसकी ज़मीनी तैयारी को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
महानदी भवन में आयोजित इस बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ सचिव कमल प्रीत सिंह, डीपीआई सुनिल जैन और मिशन संचालक नरेंद्र दुग्गा भी मौजूद रहेंगे।
अगले शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के साथ-साथ वर्तमान सत्र की ज़रूरतों को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभागीय मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हो सकते हैं।
उठ सकता है यह भी मामला
उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव द्वारा संचालित एक मासिक बाल पत्रिका किलोल की आजीवन सदस्यता के लिए प्रदेश के सभी संकुलों से 10-10 हज़ार रुपये जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें कई संकुलों की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। संभव है इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की जाए। सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग में सप्लाई और ठेके को लेकर कुछ मसला फँसा हुआ है जिसके निराकरण के लिए डीईओ और डीएमसी से सीधी बात की जा सके।
हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी 99 विधानसभा क्षेत्र के दौरे की बात कही है। इस बैठक में ज़िलों में संचालित आत्मानंद विद्यालय और शैक्षिक व्यवस्था को दौरे से पहले दुरुस्त करने की योजना पर चर्चा हो।