District Raipur

CG : आज 165 ANM और 330 मितानिनों का आज होगा सम्मान…

इंपैक्ट डेस्क.

छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम और मितानिनों को स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर 16 मार्च को सम्मानित करेगा। विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश भर की 165 एएनएम और 330 मितानिनों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड से एक एएनएम और दो मितानिनों का चयन किया गया है।

शहरी क्षेत्रों में काम कर रहीं चयनित एएनएम और मितानिनों को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें हाल ही में प्रदेश में 27 फरवरी से एक मार्च के बीच पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया गया था। इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 36,13,226 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी। इस अभियान के दौरान अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के योगदान को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण-पत्र

छत्‍तीसगढ़ में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले छत्तीसगढ़ के छह सरकारी अस्पतालों को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। इनमें पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक ग्रामीण अंचल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।

जगदलपुर जिला अस्पताल और लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रसव कक्ष और मैटरनिटी आपरेशन थियेटर की उत्कृष्ट सुविधाओं तथा प्रसूताओं एवं गर्भवती महिलाओं की अच्छी देखभाल के लिए ‘लक्ष्य’ प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जशपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवा, फरसाबहार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।

वहीं राज्य के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस प्रमाण पत्र से नवाजा है। इनमें रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोरा भाठा, उरला व भनपुरी, कोरबा के ढोढीपारा तथा दुर्ग जिले का चरोदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।