पंजाब में ‘आप’ की बाजी… शुरुआती रुझानों में 117 सीटों पर आगे, बहुमत से 24 सीटें ज्यादा…
इंपैक्ट डेस्क.
पंजाब की 117 सीटों पर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। पंजाब में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो हुई थी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान के बाद आज यानी 10 मार्च को मतों की गिनती (Punjab Assembly Elections Counting) जारी है। राज्य में इस बार आदमी पार्टी (AAP) एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना जारी है। इस बार, पंजाब विधानसभा चुनावों में 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं।