Sports

भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन अमेरिकी ओपन जूनियर एकल दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क
भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती ने चीन की झांग कियान वेइ को अमेरिकी ओपन जूनियर लड़कियों के एकल वर्ग में हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। कोयंबटूर की रहने वाली 16 वर्ष की माया ने 7.6, 6.3 से जीत दर्ज की। माया स्पेन के मालोरका में रफेल नडाल अकादमी की छात्रा हैं। अब वह ब्रिटेन की हन्नाह क्लगमैन से खेलेंगी जिन्होंने एस्पेन शूमैन को 6.0, 6.2 से हराया। 

 

error: Content is protected !!