Big newsDistrict Raipur

CG : स्वास्थ्य विभाग का आदेश… महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वालों की होगी विशेष निगरानी…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कलेक्टर और सीएमचओ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आने वालों की जांच होगी। दूसरी ओर अब अस्पतालों में भी तैयारियां शुरू कर दी है।

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 112 तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में 24 घंटों के भीतर ही मामले दोगुने हो गए। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा है। बता दें भारत के अलावा अन्य देशों में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

error: Content is protected !!