CG : नए साल में मिल सकती है रांची और जयपुर फ्लाइट की सौगात…
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुर । प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी है कि नए साल में उन्हें रायपुर से रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (एमपी-सीजी) के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने इसके लिए विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है। टाइ (एमपी-सीजी) के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर इन शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू हो सकती है। विमानन कंपनी द्वारा इसके लिए संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि रांची और जयपुर उड़ान शुरू होने से आम यात्रियों के साथ ही व्यवसाय के लिए भी काफी अच्छा होगा। इसके चलते ही इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू करने मांग की जा रही है।
इन शहरों के साथ ही वाराणसी के लिए भी उड़ान शुरू की मांग की जा रही है। पिछले दिनों कैट ने इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा था। कैट का कहना है कि वाराणसी के लिए काफी संख्या में हवाई यात्री मिलेंगे। साथ ही व्यापार-व्यवसाय भी बढ़ेगा।