इंपेक्ट डेस्क.
तोकापाल। शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शैक्षणिक मॉनिटरिंग भी अति आवश्यक है। मंगलवार को तोकापाल बीआरसी अजय शर्मा ब्लाक के स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और मॉनिटरिंग कर शिक्षकों में नई ऊर्जा प्रदान कर रहें हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारतीय प्रधान जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडे के मार्गदर्शन पर विकासखंड तोकापाल में स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है इसी परिपेक्ष में अंदरूनी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
खंड स्रोत समन्वयक अजय शर्मा ने अवगत कराया कि हमारे यहां शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है कि नहीं इसकी भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने हेतु प्रत्येक स्कूल में प्रथम कालखंड में सीख कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है तथा संध्याकालीन ही कक्षाएं मोहल्ले में सिख वॉलिंटियर के माध्यम से लगाई जा रही है जिस का भरपूर लाभ बच्चे उठा रहे हैं इस कार्यक्रम से समुदाय भी जुड़ा हुआ है हमारे वॉलिंटियर उसी पारा मोहल्ला के हैं जो बच्चों को संध्या के समय एक घंटा अपना बहुमूल्य समय देकर अध्यापन कार्य करा रहे हैं इसके अलावा शासन की विभिन्न योजनाएं जिसमें गड़बो नवा भविष्य के अंतर्गत विभिन्न रोजगार मूलक जानकारी बच्चों को दी जा रही है जिससे उनके जीवन कौशल का विकास हो रहा है प्रत्येक स्कूलों में बच्चों के द्वारा हस्त पुस्तिका का निर्माण भी किया जा रहा है जो बेहद आकर्षक है निरीक्षण के दौरान शाला भवन गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है।
जिन भवन में मरम्मत की आवश्यकता है उसकी जानकारी लेकर जिला कार्यालय को प्रेषित की जा रही शासन के एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रसारित समस्त निर्देशों से शिक्षकों को अवगत कराया तथा इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया उन्होंने अवगत कराया कि हमारी समस्त कक्षाएं कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए विकासखंड में संचालित हो रही है शिक्षकों को 10:00 से 4:00 शाला में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए साला अवधि में यदि कोई भी शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है यह बाहर घूमते हुए पाया जाता है ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी



Leave a Reply