5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा
छतरपुर
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्माचारियों पर लगातार लोकायुक्त की टीम कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में रोजाना सरकारी दफ्तरों में रिश्वत लेते अधिकारियों-कर्माचारियों को रंगेहाथों पकड़ा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। घूसखोरी का नया मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। यहां किसान से 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को रंगेहाथों पकड़ा है।
सीमांकन की एवज में पैसे की मांग
छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत नौगांव में करारा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को सोमवार को उसके निवास पर सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। बता दें कि पटवारी पंकज दूबे ने किसान दयाराम राजपूत से सीमांकन की एवज में पैसे की मांग की थी। किसाम ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त टीम से की।
पटवारी से पूछताछ जारी
सागर लोकायुक्त टीम(lokayukta team) ने शिकायात के बाद सोमवार की सुबह नौगांव में बिजली ऑफिस के बगल में पंकज दुबे पटवारी के निज निवास पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टीम को सफलता मिली। लोकायुक्त ने पटवारी को 5000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं पटवारी के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR सहित अन्य रिकॉर्ड जप्त कर लिए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थें। फिलहाल पटवारी से पूछताछ जारी है।