Friday, May 9, 2025
news update
cricket

आईपीएल 2025: नॉकआउट मुकाबलों से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया अवतार देखने को मिल रहा है। टीम अपने पहले खिताब को जीतने की ओर तेजी से बढ़ रही है। विराट कोहली भी इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं। टीम ने अब तक 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीत लिए हैं, जिसके चलते टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। अगर टीम एक और मुकाबला जीत जाती है, तो मौजूदा सीजन में क्वालीफाई कर जाएगी। फिर टीम की कोशिश पहले नंबर पर आने की रहेगी, जिससे टीम जल्द फाइनल में पहुंच जाए। लेकिन अब टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम का धाकड़ बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल इंजरी के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गया है।

बता दें कि इस सीजन देवदत्त पडिक्कल बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन ऐसे में अब उनका बाहर जाना टीम को परेशानी में डाल सकता है। हालांकि इससे अच्छी खबर यह है कि टीम ने एक और शानदार खिलाड़ी को ऐड कर लिया है। दरअसल, टीम में मयंक अग्रवाल की एंट्री हो गई है।

देवदत्त पडिक्कल हुए बाहर
बता दें कि इस सीजन शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे देवदत्त पडिक्कल को राइट हैंड स्ट्रेन की समस्या से जूझना पड़ा, जिसके चलते वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे और सीजन से बाहर हो चुके हैं। पडिक्कल ने अब तक 10 मैचों में 247 रन बनाए हैं, जो दिखाता है कि वह इस सीजन में अच्छे फॉर्म में थे। हालांकि उनका बैटिंग ऑर्डर हर समय बदलता रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की है और टीम को मध्य क्रम में मजबूती दी है। अब देखना होगा कि उनकी जगह आए मयंक अग्रवाल को आरसीबी की टीम मौका देती है या नहीं।