Getting your Trinity Audio player ready...
2 minutes of reading

इम्पेक्ट न्यूज़ डेस्क।

आज रात 9 बजकर 8 मिनट के बाद जब सोशल मीडिया के तीन बड़े प्लेटफ़ॉर्म निष्क्रिय हो गए तो कोई समझ नहीं पाया कि तीसरी दुनिया ठप हो चुकी है। जुकरबर्ग के स्वामित्व की फ़ेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम क्रेश हो गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या हैंडसेट हैंग हो गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि आउटेज के बाद से फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए हैं।

कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 80 हजार यूजर्स ने वॉट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई है।

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा।

वॉट्सऐप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान

https://twitter.com/whatsapp/status/1445060216161116168?s=21