Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

इंपैक्ट डेस्क.

ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की कोर्ट में पेशी हो रही है। उनके साथ गिरफ्तार हुए अन्य लोग भी इस वक्त कोर्ट में मौजूद हैं। एनसीबी ने सभी लोगों के लिए नौ दिन की कस्टडी की मांग की है। बता दें कि आर्यन का केस जानेमाने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं। दूसरी ओर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह एनसीबी की ओर से पैरवी कर रहे हैं।

लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। रविवार शाम को सात बजे तीनों का मेडिकल टेस्ट किया गया। टेस्ट के बाद सभी को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था।