Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, 2 घंटे से पहले नहीं ली जाएगी आंसर शीट

 ग्वालियर

 एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में यदि कोई परीक्षार्थी दो घंटे से पहले ही पूरा प्रश्नपत्र हल कर लेता है और उत्तरपुस्तिका जमा कराकर घर जाना चाहता है तो उसकी उत्तरपुस्तिका जमा नहीं की जाएगी। दो घंटे के बाद तीसरे घंटे में उसकी उत्तरपुस्तिका जमा तो कर ली जाएगी, लेकिन उसे अपना प्रश्नपत्र भी जमा कराना होगा। तभी वह घर जा सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गाइडलाइन में यह नियम दिया है। इसके पीछे नकल को रोकना है। अक्सर नकल माफिया के लोग परीक्षा केंद्र के बाहर रहते हैं। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से जल्दी बाहर जाता है, तो माफिया के लोग उसके प्रश्न पत्र को देखकर छात्रों को किसी तरह से नकल भेज सकते हैं।

इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए बोर्ड ने नियम ही बना दिया है कि किसी भी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका दो घंटे से पहले जमा ही नहीं की जाएगी। दो घंटे के बाद भी उत्तरपुस्तिका तो जमा करा ली जाएगी, लेकिन साथ में प्रश्नपत्र भी ले लिया जाएगा। परीक्षा का समय पूरा होने के बाद छात्र अपने प्रश्नपत्र को ले सकता है।

अब अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका भी नहीं मिलेगी

पहले यदि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को भर देता था और उसे अतिरिक्त कॉपी मिल जाती थी। लेकिन अब बोर्ड ने पूरक उत्तरपुस्तिका को देना बंद कर दिया है। पहले मुख्य उत्तरपुस्तिका 8 पेज की होती थी, अब इसे 12 पेज की कर दिया गया है। इसलिए पूरक कापी परीक्षार्थी को नहीं मिलेगी।