छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने साइकिल रैली कर दिया संदेश…
Impact desk.
महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में शनिवार को सुबह साइकिल रैली निकालकर प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संदेश दिया गया। सुपोषण माह के अंतर्गत तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से निकली रैली जयस्तंभ चौक पहुंची। रैली में कुपोषण से बचने पोस्टर में जागरूकता संदेश लिखे हुए थे। रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी काफी संख्या में शामिल हुए।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी पोषण माह एक सितंबर से शुरू हुआ है। पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन मापकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित आहार दिया जा रहा है। गर्भवती को भी आहार के साथ उचित परामर्श दे रहे हैं, ताकि आने वाली संतान स्वस्थ हो। जिला परियोजना अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया कि पूरे माह विविध तरह के जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
स्लोगन प्रतियोगिता, नाटक, पेंटिंग के माध्यम से जन जन को प्रेरित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य राजधानी समेत प्रदेश भर से कुपोषण हटाना है। साइकिल रैली महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अगुवाई में छत्तीसगढ़ को कुपोषण-एनीमिया से मुक्त बनाने, लोगों में सुपोषण के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन लाने के उद्देश्य से निकाली गई है।
पोषण माह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में गढ़बो नवा सुपोषित छत्तीसगढ़ का संदेश लेकर जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी और आमजन शामिल हुए हैं। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले तीन साल में प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने का अभियान छेड़ रखा है।