cricket

जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को आउट करते हुए ही मारी कपिल देव-जहीर के क्लब में धाकड़ एंट्री

एडिलेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 24 रनों पर पहला विकेट गंवाया। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। यह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 50वां विकेट था। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से भारत की ओर से एक साल में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरा नाम जुड़ गया है। इस लिस्ट में बुमराह से पहले कपिल देव और जहीर खान का ही नाम शामिल था। कपिल देव यह कारनामा दो बार कर चुके हैं, जबकि एक बार जहीर खान ने ऐसा किया है।

1979 और 1983 में कपिल देव क्रम से 74 और 75 विकेट ले चुके हैं, वहीं 2002 में जहीर खान ने 51 टेस्ट विकेट चटकाए थे। बुमराह के खाते में 2024 में 50 विकेट दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इस साल में अभी टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच और खेलने हैं, जबकि एक टेस्ट जारी है। इस टेस्ट मैच में अभी दो पारियां हैं। 17 बार भारतीय गेंदबाजों ने एक साल में 50 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं, इस दौरान बुमराह का औसत बाकी सबसे बेहतर है। बुमराह ने इस साल 15.14 की औसत से विकेट चटकाए हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने छह विकेट चटकाए। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल के बैट से 37 रन निकले। शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। बुमराह ने इस साल 11वें टेस्ट मैच में 50वां टेस्ट विकेट लिया। बुमराह का इस साल बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/45 है।