डी मर्जर के फैसले का विरोध…कांग्रेसी नेताओं ने लिखा पत्र…डाक के माध्यम से भेजा गया पत्र…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
बस्तर के सबसे बड़े प्लांट नगरनार के डी मर्जर का विरोध जारी है। कांग्रेस के युवा नेता हरीश कवासी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। जिसके बाद नगरनार प्लांट के समक्ष धरना दिया गया। अब पोस्ट कार्ड अभियान चल रहा। जिसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों के युवा पोस्ट कार्ड के माध्यम से विरोध दर्ज कर रहे है।
वही आज नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में नगर के कांग्रेसी नेताओं ने पोस्ट कार्ड लिखा और पोस्ट ऑफिस में जाकर पत्र प्रेषित किया। इस दौरान दिनेश दास, रमेश राठी, शेख गुलाम, मनोज चौरसिया, मुकेश कश्यप, नागराज कर्मा, मनोज गुप्ता, लवी सुना, रिंकू दास, तरुण बारठ, नीलम कश्यप, रोहित पांडे ने पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाया।
केंद्र सरकार इस फैसले को वापस के- राजू साहू
नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला गलत है। क्योंकि बस्तर का सबसे बड़ा प्लांट नगरनार से बस्तर के युवाओ को काफी उम्मीदें थी। यहां के युवाओ को नोकरी मिलेगी लेकिन केंद्र सरकार ने गलत फैसला लेकर यहां के युवाओ के सपनो को तोड़ने का काम किया है। जिसके कारण लगातार विरोध दर्ज किया जा रहा है। हमारे द्वारा भी विरोध दर्ज किया गया।