उम्मीद नही थी कि इतनी जल्दी हमारी फरियाद सुन ली जाएगी… हैदराबाद से लौटी छात्राओं ने मंत्री व सांसद को दिया धन्यवाद…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
हैदराबाद में नर्सिंग में पढ़ाई कर रही बस्तर के विभिन्न जिलों की छात्राओं ने कहा कि हमने मंत्री कवासी लखमा व सांसद दीपक बेज से घर लौटने की फरियाद की थी। जिसे एक सप्ताह भी पूरा नही हुआ और हमे लाने के लिए बस भेज दी गई जिसकी उम्मीद नही थी। हमे घर तक पहुचाने के लिए धन्यवाद।
आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हैदराबाद से 32 छात्राओं को लेकर बस सुकमा पहुँची। जिला मुख्यालय स्थित कन्या आश्रम में उन छात्राओं को रखा गया। जहां छात्राओं को रहने की व्यवस्था की गई थी। ये सभी छात्राएं पिछले कई समय से हैदराबाद में नर्सिंग कालेज में पढ़ाई कर रही थी। कोरोना के कारण वहां हॉस्टल में रह रहे थे।
छात्राओं ने इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए छात्राओं ने कहा कि वैसे वहां हॉस्टल में किसी भी प्रकार की परेशानी नही थी। लेकिन हमे अस्पताल ड्यूटी करने जाना पड़ता था और वहां अब कोरोना मरीज आने शुरू हो गए थे जिसके कारण हम लोगो ने मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बेज से वापस घर आने का निवेदन किया था। जिसके बाद हमे एक सप्ताह के भीतर यहां पहुँचा दिया गया जिसकी हमे उम्मीद नही थी। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बेज का बहुत बहुत धन्यवाद।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर व्यक्ति चाए मजदूर हो या फिर छात्र उन्हें सही सलामत घर पहुचाया जाए। हैदराबाद की छात्राओं ने मांग की थी जिसके बाद उन्हें लेने के लिए बस भेजा गया। अब वो सभी सुरक्षित अपने घर तक पहुच जाएगी।