एक ही फोन पर चलेंगे 6 अलग-अलग WhatsApp अकाउंट… इस तरह करें सेटअप…
इम्पैक्ट डेस्क.
WhatsApp कई ऐसी सुविधाएं देती हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ा देती है। इस तरह से मल्टिपल अकाउंट्स की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। मल्टिपल अकाउंट फिलहाल 4 तक ही सीमित है। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप आसानी से 2 नहीं 3 नहीं बल्कि 6 अलग-अलग अकाउंट्स अपने फोन पर चला सकते हैं। इसके लिए आपके पास एंड्रॉइड डिवाइस होनी चाहिए। साथ ही 6 नंबर होने चाहिए जिनमें कॉल और मैसेज आते हों। तो चलिए जानते हैं कि एक ही डिवाइस में 6 वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चलाएं जाएं।
एक ही डिवाइस में इस तरह चलाएं 6 वॉट्सऐप अकाउंट:
- सबसे पहले आपको दो WhatsApp ऐप्स को डाउनलोड करना होगा जिसमें एक रेग्यूलर ऐप होगी और दूसरी बिजनेस ऐप होगी। इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इन दोनों ऐप्स में दो अलग-अलग नंबर डालकर सेटअप करें।
- इसके बाद अपने फोन में वर्क प्रोफाइल सेटअप करें। फिर प्ले स्टोर से एक बार फिर से दोनों ऐप्स को डाउनलोड करें। यहां भी दो नंबर्स का इस्तेमाल कर दो WhatsApp अकाउंट्स सेटअप करें।
- इसके बाद बाकी दो अकाउंट्स के लिए आपको फोन के ड्यूल ऐप फीचर का इस्तेमाल करना होगा। लगभग हर कंपनी यह फीचर देती है।
- Realme- सेटिंग्स में जाएं। App Cloner सर्च करें और फिर WhatsApp सेलेक्ट करें।
- Oppo- सेटिंग्स में जाएं। ऐप मैनेजमें में जाकर App Clone पर जाएं। फिर WhatsApp सेलेक्ट करें और टॉगल ऑन करें।
- Samsung- सेटिंग्स पर जाएं। फिर एडवांस फीचर्स पर जाएं। इसके बाद Dual messenger पर जाकर WhatsApp का टॉगल ऑन करें।
- OnePlus- सेटिंग्स पर जाएं। फिर Utilities पर जाकर Parellel Apps पर जाएं। फिर WhatsApp का टॉगल ऑन कर दें।
- Xiaomi/Redmi/Poco- सेटिंग्स पर जाएं। फिर सर्च पर जाकर Dual apps पर जाएं। इसके बाद WhatsApp सेलेक्ट करें और टॉगल ऑन करें।
- Vivo/iQoo- होम स्क्रीन पर WhatsApp पर जाएं। फिर लॉन्ग प्रेस करें। फिर + आइकन पर टैप कर दें।
- आपको रेग्यूलर ऐप और बिजनेस ऐप दोनों का ही ड्यूल ऐप सेटअप करना होगा। दोनों अकाउंट को दो अलग नंबर से सेटअप करें। बस इसके बाद आपको 6 वॉट्सऐप अकाउंट एक साथ एक ही फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे।