IMPACT EXCLUSIVE : कांफिडेंस लेवल उंचा रखने वीडियो का सहारा ले रहे माओवादी… युद्ध नीति में जरूरी बदलाव और आधार इलाकों में पैठ बनाए रखने डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग बढ़ा रहे…
गणेश मिश्रा. बीजापुर। दण्डकारण्य में जड़े जमा चुके माआवादियों ने अबूझमाड़ से लेकर दक्षिण बस्तर को अपना आधार इलाका बना लिया है। बीते दो दशक में माओवादियों ने अपने आधार इलाकों में ना सिर्फ संगठन का विस्तार किया, बल्कि गुरिल्ला वार नीतियों में बड़ा बदलाव भी किया। इसी बदलाव के साथ तकनीकी तौर पर माओवादियों ने खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया है। वे अब डिजिटल प्लेटफार्म का खुलकर उपयोग कर रहे हैं। विडियो एडिटिंग और स्क्रिप्ट के अुनसार विडियो प्रोडक्शन ने सुरक्षा बलों को सोचने पर मजबूर कर
Read More