गेड़ी पर चढ़े अफसर-जवान : छत्तीसगढ़ियां व्यजनों का उठाया लुत्फ… सीएएफ कैम्प में धूमधाम से मनी हरेली…
इम्पैक्ट डेस्क. बीजापुर। धनोरा स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 15 वी वाहिनी में हरेली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस संबंध में हेडक्वार्टर इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि हरेली छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम त्योहार है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से 15 वीं बटालियन एसपी विवेक शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो के साथ ही परंपरागत ढंग से कृषि औजारों फावड़ा, गैती की पूजा अर्चना की। साथ ही नीम की पत्तियों को वाहनों, मुख्य गेट में लगाकर जवानों-अधिकारियों की कुशलता की कामना की। इस अवसर पर
Read More