लाक डाउन में मिली छूट से लौटी बाजारों की रौनक…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा। पिछले एक माह से अधिक समय हो गया लाक डाउन लागू हुए। आगामी 3 मई तक लाक डाउन है लेकिन ग्रीन जोन जिलों में केन्द्र व राज्य सरकारों ने सहशर्त छूट दी है। जिसका असर सुकमा में देखने को मिला है। यहां छूट के बीच बाजारों की रौनक लौटी है। काफी दिनों के बाद बाजार में लोग व वाहनों की आवाजाही दिखी। वैसे तो सोमवार को जिला मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार लगती है लेकिन लाक डाउन में साप्ताहिक बाजार बंद है। पिछले 24 मार्च से लाक डाउन
Read More