जैन पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन (वर्चुअल) अगले माह…
इंपेक्ट डेस्क. रायपुर। भारतीय जैन संघटना द्वारा रविवार, 9 जनवरी 2022 को 5वीं (वर्चुअल) पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जैन समुदाय के सभी संप्रदायों की विधवाएं, विधुर, तलाकशुदा उम्मीदवार के साथ अविवाहित युवा (उम्र 30+) जो विधवाओं से शादी करने के इच्छुक हैं, तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं इस परिचय सम्मेलन में भाग ले सकती हैं। यह वर्चुअल कार्यक्रम जूम लिंक द्वारा की जाएगी।संघटना के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था से प्रेरित, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ और राष्ट्रीय संयोजक अनिल रांका के प्रयासों से और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा व
Read More