बागेश्वरधाम सरकार बोले: अब रुकेगा धर्मांतरण, राजिम कुभ में लिया जाएगा संकल्प
रायपुर. भारत में लोग अखंडता की ओर बढ़ रहे हैं। एकता की ओर बढ़ रहे हैं। कल सभी सनातनियों में अयोध्या में त्रेता युग की ओर शुरुआत की है। अब द्वापर युग की तैयारी है। छत्तीगढ़ में भी बागेश्वर पीठ भगवान हनुमान जी की कृपा से धर्मांतरण रुकेगा। धर्मांतरण किए हुए लोगों को घर वापसी कराई जाएगी। इसके लिए राजिम के कुंभ सम्मलेन में शपथ लिया जाएगा। अब देश में रामराज्य आएगा। ये बातें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने रायपुर में एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में
Read More