आईएसएल: मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगा चेन्नइयन
चेन्नई मुम्बई सिटी एफसी की टीम आज शाम जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी से भिड़ेगी। आइलैंडर्स (28) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और तीन या अधिक के गोल अंतर के साथ मिली जीत उन्हें लीग लीडर ओडिशा एफसी (31) को हटाकर तालिका में शीर्ष पर ले जा सकती है। जमशेदपुर एफसी से मिली 3-2 की करारी हार से उबरते हुए आइलैंडर्स ने पिछले दो मैचों में ईस्ट बंगाल एफसी और बेंगलुरु एफसी को हराया है।
Read More