जम्मू-कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद भवन में पाकिस्तान को जमकर धोया
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद भवन में पाकिस्तान को जमकर धोया है। याना मीर ने अपने भाषण ने कहा कि वह मलाला नहीं हैं कि उन्हें अपने देश से भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित महसूस करती हैं। कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर यूके (जेकेएससी) द्वारा किया गया था। ब्रिटिश संसद भवन में यह कार्यक्रम संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान याना ने विविधता राजदूत पुरस्कार भी हासिल किया। अपने भाषण के दौरान याना
Read More