TMKOC : ‘मुझसे सार्वजनिक माफी मांगें असित मोदी’… तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रोशन सोढ़ी’ की मांग… ये है मामला…
इम्पैक्ट डेस्क. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के असित मोदी और जेनिफरप मिस्त्री वाले मामले में एक नया मोड़ आ गया है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने मांग की है कि असित मोदी उनसे सबके सामने माफी मांगे। मालूम हो कि एक्ट्रेस ने असित मोदी पर सेट पर बुरे बर्ताव और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने असित मोदी के अलावा एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था। मुंबई पुलिस ने 20 जून
Read More