Breaking NewsImpact Original

शिक्षकों की आपत्ति के बाद ZOOM एप की जगह webex.com से आन लाइन शिक्षा ‘पढ़ई तुंहर द्वार…’

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

आन लाइन शिक्षा पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के लिए अब जूम एप की जगह वेबेक्स webex.com विडियो कान्फरेंसिंग एप का उपयोग शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है।

इस संबंध में सबसे पहले एक ट्रायल आन लाइन बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद इसी एप के माध्यम से शिक्षकों को जोड़ने का काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि जूम एप को लेकए MHA की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार ने अपने सारे ​मिटिंग webex.com इसी एप के माध्यम से कर रही है। अब शिक्षा विभाग ने भी शिक्षकों की जूम एप के प्रति आपत्ति को देखते हुए webex.com एप का उपयोग शुरू किया है।

क्या है webex.com एप?

Cisco WebEx- WebEx पर एक साथ 50-100 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। खास बात यह है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड समय मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *