4 साल की मासूम के गले में फंसी सेफ्टी पिन… फिर जगदलपुर में बिना ऑपरेशन किए डॉक्टरों ने किया ये कमाल…
इम्पैक्ट डेस्क. जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 4 साल के मासूम के गले में सप्ताह भर से फंसी सेफ्टी पिन निकाली है। यह सेफ्टी पिन बच्चे ने अनजाने में निगल ली थी और यह आहार नाल के ऊपरी हिस्से में फसी हुई थी। मेकाज के डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर इसे निकाला। दरअसल, केशकाल में रहने वाले 4 साल के इस मासूम को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पहले उसे केशकाल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद
Read More