वेब सीरीज ‘स्कैम’ के तीसरे पार्ट में हंसल मेहता बताएंगे सुब्रत रॉय के घोटाले की कहानी
मुंबई धमाकेदार वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ और ‘स्कैम 2003’ के बाद निर्देशक हंसल मेहता सुब्रत रॉय के घोटाले की कहानी बताने जा रहे हैं। 2010 में सामने आया यह 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला था। हंसल मेहता इस वेब सीरीज में सहारा के सुब्रत रॉय घोटाले पर टिप्पणी करेंगे। कुछ महीने पहले लंबी बीमारी के बाद सुब्रत रॉय का निधन हो गया था। हंसल मेहता ने वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में हर्षद मेहता का स्टॉक मार्केट घोटाला और ‘स्कैम 2003’ में अब्दुल तेलगी का स्टांप पेपर घोटाला दिखाया था।
Read More