संजय दत्त निभाने वाले थे फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘कटप्पा’ का किरदार
मुंबई. फिल्म ‘बाहुबली’ आज भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कही जाती है। फिल्म ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म की कहानी जितनी पसंद की गई उतनी ही इस फिल्म के कलाकारों को भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली। फिल्म ”बाहुबली” में ”कटप्पा” नाम का एक किरदार था। फिल्म में यह किरदार अभिनेता सत्यराज ने निभाया था। हालांकि, सबसे पहले इस रोल के लिए बॉलीवुड के संजू बाबा यानी एक्टर संजय दत्त से पूछा गया था। मेकर्स के मन में इस फिल्म में संजय दत्त को ”कटप्पा” के किरदार
Read More