सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य हमारे मार्गदर्शक: मिश्र
भिलाई भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह जनवरी या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों सह संस्था के सदस्यों को भावभीनी विदाई दी गई। संस्था के इन वरिष्ठ सदस्यों को शाल तथा श्रीफल भेंटकर व उनकी जमा निधियों का खातादेय चेक प्रदान किया गया। इन सेवानिवृत्ति सदस्यों में मशीन असेंबलिंग एंड इंजीनियरिंग शॉप(मार्स)से नारदराम देशमुख, फायर ब्रिगेड से स्वरूप सिंह,वाटर मैनेजमेंट से बिसाहूराम बघेल,रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से
Read More