किरण खेर के बिगड़े बोल : समारोह में बोलीं-एक भी बंदा मुझे वोट न दे तो लानत है, छित्तर मारने चाहिए… वीडियो वायरल…
इम्पैक्ट डेस्क. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि अगर दीप कॉम्प्लेक्स में मुझे एक भी बंदा वोट ना डाले….तो बड़े लानत की बात है…जाकर छित्तर फेरने चाहिए उनको। उन्होंने कहा कि काम तो मैं करवा दूंगी… बदले में क्या दोगे मुझे। इस दौरान खेर के साथ मेयर अनूप गुप्ता और आयुक्त नगर निगम अनिंदिता मित्रा भी थे। सांसद किरण खेर बुधवार को गांव किशनगढ़ की सड़कों
Read More