विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद दबाव महसूस किया: कुनलावुत
नई दिल्ली विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और इंडिया ओपन 2023 के चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने कहा कि पिछले साल विश्व चैंपियन बनने के बाद उन्होंने काफी दबाव महसूस किया जिसके कारण उन्हें कुछ टूर्नामेंट से हटना भी पड़ा लेकिन अब वह वापसी करके ओलंपिक में खेलने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं। कुनलावुत ने पिछले साल फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 22-20, 10-21, 21-12 से हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता था। वह आज से शुरू हो रहे इंडिया ओपन 2024 में
Read More