मिलिए फॉरेस्ट मैन से : जिसने 20 साल बाद बंजर भूमि को 300 एकड़ के जंगल में बदला…
इम्पैक्ट डेस्क. मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में 47 वर्षीय व्यक्ति ने 20 वर्षों में बंजर भूमि को 300 एकड़ के जंगल में बदल दिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियां हैं। जिले के उरीपोक खैदेम लीकाई इलाके के रहने वाले मोइरंगथेम लोया ने करीब 20 साल पहले इंफाल शहर के बाहरी इलाके लंगोल हिल रेंज में पेड़ लगाना शुरू किया था। बचपन से प्रकृति प्रेमी रहे लोया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ”2000 की शुरुआत में चेन्नई से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब
Read More