विद्याज्योति स्कूल ने निकाली रैली…
लोगों को नशा मुक्त करने छेड़ा अभियान जगदलपुर (सीजी इम्पेक्ट न्यूज)/ विद्याज्योति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जुलूस निकाला गया । यह जुलूस स्थानीय लालबाग के केथेड्रल चर्च से निकली और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सिरहा सार चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में कक्षा 6 वी से 12 वी तक के बच्चों ने भाग लिया। रैली में बच्चे तख्तियां लिए नशे के खिलाफ नारे लगा रहे थे। जहाँ-जहाँ यह रैली गुजरी बच्चों ने नशे के विरुद्ध लोगो को बताया। निर्मल
Read More