मनु गंडास ने 66 का कार्ड खेला,एकमात्र बढ़त हासिल की
नोएडा, गुरुग्राम के मनु गंडास ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह-अंडर 66 का कार्ड खेलकर कुल 13-अंडर 203 के स्कोर के साथ 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले निसान प्रेजेंट दिल्ली-एनसीआर ओपन 2024 के तीसरे राउंड के बाद एकमात्र बढ़त हासिल कर ली है, जो नोएडा गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है। आयोजन के 2022 संस्करण के विजेता मनु गंडास (68-69-66) ने एक त्रुटि-मुक्त दिन का आनंद लिया और वह रातोंरात चौथे स्थान से तीन स्थान ऊपर चले गए। कल शीर्ष पर रहे तीन खिलाड़ियों में से एक,
Read More