कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक जूनियर वकील की क्लास लगाई, कैदी को लिखवाया माफीनामा
कोलकाता कलकत्ता हाई कोर्ट में आज (शुक्रवार, 12 अप्रैल) तब अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए, जब जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस गौरंग कंठ की पीठ ने कथित बलात्कार के एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में केस से जुड़े कागजात के बिना हाजिर होने और सुनवाई में स्थगन की मांग करने के लिए एक जूनियर वकील की क्लास लगा दी। जस्टिस बागची ने जूनियर के साथ-साथ सीनियर वकील को भी फटकार लगाई और दोनों से कहा कि वे कोर्ट से माफी मांगने की बजाय जेल में बंद उस कैदी
Read More