सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, बस और कार की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर
कर्नाटक कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चिन्नकट्टी गांव के पास चिन्नाकट्टे-शिवपुरा राज्य राजमार्ग पर गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान 83 वर्षीय नंजुंदप्पा, 27 वर्षीय राकेश और 30 वर्षीय देवराज के रूप में की गई, जो शिवमोग्गा ग्रामीण तालुक के हरमघट्टा गांव के निवासी थे। यह घटना तब हुई जब एक मारुति ओमनी कार और उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) की बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों का न्यामाथी सरकारी अस्पताल में
Read More