इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण कार्य देखने पहुँचे इंजीनियर का अपहरण… हथियारबन्द नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम… तीन महीने के भीतर इंजीनियर अपहरण की दूसरी वारदात…
इंपैक्ट डेस्क. बीजापुर। गोरना-मनकेली से दो महीने पहले पीएमजीएसवाई इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को नक्सलियों ने एक और इंजीनियर का अपहरण कर लिया। घटना बेदरे थाना क्षेत्र की है। जहां अबुझमाड़ को जोड़ने इंद्रावती पर उच्च स्तर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि पुल निर्माण का कार्य पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा में जारी है, बावजूद नक्सली एक इंजीनियर को अगवा करने जैसी वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। अपह्त इंजीनियर का नाम अशोक पवार बताया
Read More