POCO M7 5G का एयरटेल एडिशन लॉन्च
मुंबई POCO M7 5G स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसका एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। एक्सक्लूसिव एडिशन का मतलब है कि फोन में सिर्फ एयरटेल की सिम काम करेगी। जो यूजर्स एयरटेल का प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन यूज कर रहे हैं, उनके लिए यह फोन एक अच्छी डील साबित हो सकता है, क्योंकि इसके प्राइस POCO M7 5G के नॉर्मल मॉडल से कम रखे गए हैं। याद रहे कि किसी और नेटवर्क जैसे- वीआई या जियो के साथ यह फोन
Read More