CG : NIA ने भगोड़े दुर्दांत माओवादियों पर बढ़ाई इनामी राशि… झीरम के मास्टमाइंड गगन्ना पर 50 लाख और हिड़मा पर 25 लाख का इनाम…
इम्पैक्ट डेस्क. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दुर्दांत नक्सली नंबाला केशव राव बसवराज उर्फ गगन्ना और नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा की इनाम राशि बढ़ा दी है। नक्सल चीफ एवं केंद्रीय समिति के प्रमुख नंबाला केशव राव उर्फ गगन्ना पर 50 लाख और नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 का कमांडर माडवी हिड़मा पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। बस्तर के झीरम घाटी नक्सली हिंसा, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड सहित कई बड़ी वारदातों में यह दोनों मुख्य आरोपी हैं। दोनों नक्सली सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हैं। इन
Read More