माओवादियों द्वारा बन्धक जवान को रिहा किये जाने की खबर……
इम्पैक्टन्यूज़.बीजापुर. बीते 3 अप्रैल बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए मूठबेढ के बाद कोबरा बटालियन 210 के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आज शाम रिहा कर दिया है। बंधक बनाए गए जवान की रिहाई के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी माओवादियों के गड़ में पहुंची थी उन्हे माओवादियों ने बैरंग लौटा दिया था सोनी सोरी ने इंपैक्ट से चर्चा में कहा कि वे बिना किसी प्रस्ताव के अथवा सरकारी दखल के अपहृत जवान के रिहाई के सकुशल रिहाई के लिए अंदरूनी इलाके में पहुंची थी। Read moreएंटी नक्सल आपरेशन में
Read More