डमरू की गूंज व शंखनाद के बीच निकाली गई बूढ़ेश्वर नाथ की बारात
रायपुर राजधानी रायपुर के प्राचीनत्तम बूढ़ेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शिव भक्तों के आस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 5 बजे से ही दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतार लग गई थी। प्रात: चार बजे मंदिर ट्रस्टी व सदस्यों ने भस्म आरती व अभिषेक किया,पश्चात आमजनों के लिए मंदिर दर्शनार्थ खोल दिए गए वैसे ही मंदिर परिसर ऊँ नम: शिवाय से गूंज उठा। विभिन्न प्रकार के फूलों, बेलपत्र आदि से सुबह का श्रृंगार किया गया
Read More